Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 30 Jul, 2021 12:44 PM

मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की पंचायत बग्गी के मरेड निवासी नंदलाल (38) पुत्र चमारी राम ने वीरवार रात्रि को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बग्गी (बबलु) : मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की पंचायत बग्गी के मरेड निवासी नंदलाल (38) पुत्र चमारी राम ने वीरवार रात्रि को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर लटका देख परिजनों ने उसे उतरकर रत्ती असताल पहुंचाय। अस्पताल चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सेवानिवृत सैनिक ने ये कमद किन्न कारणों से उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उधर, पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस संबंध में बल्ह पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।