आरक्षण रोस्टर कई को दे गया राहत, तो कुछ हो गए आहत

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 26 Nov, 2020 11:08 AM

reservation roster gave relief to many some were hurt

नवगठित नगर निगम पालमपुर के लिए भले ही पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं परंतु आरक्षण रोस्टर ने कई दिग्गजों की चूल्हे हिला दी हैं। ऐसे में कुछ के लिए आरक्षण रोस्टर राहत लेकर आया है तो कुछ को आहत कर गया है। आरक्षण रोस्टर में कई ऐसे वार्ड या तो महिलाओं के...

पालमपुर (भृगु): नवगठित नगर निगम पालमपुर के लिए भले ही पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं परंतु आरक्षण रोस्टर ने कई दिग्गजों की चूल्हे हिला दी हैं। ऐसे में कुछ के लिए आरक्षण रोस्टर राहत लेकर आया है तो कुछ को आहत कर गया है। आरक्षण रोस्टर में कई ऐसे वार्ड या तो महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित कर दिए गए हैं या किसी अन्य वर्ग के लिए जिन पर कई दिग्गज अपनी नजरें जमाए हुए थे। आरक्षण रोस्टर में वार्डों का आरक्षण महिलाओं, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या के आधार पर किया गया है। एक आंकड़े के अनुसार नगर निगम पालमपुर के अंतर्गत कुल जनसंख्या का आंकड़ा 40385 है इसमें से 11521 जनसंख्या अनुसूचित जाति से संबंधित है जाने की कुल जनसंख्या का 28.3 प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाति से संबंधित है। वहीं 3428 जनसंख्या अनुसूचित जनजाति से संबंधित है तथा 8.50 प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जनजाति से संबंधित नगर निगम के दायरे में आती है।

कुल जनसंख्या में 49.18 प्रतिशत जनसंख्या महिलाओं की है 40385 में से 20524 पुरुष नगर निगम के दायरे में आने वाली जनसंख्या में शामिल हैं जबकि शेष संख्या महिलाओं की है। नगर निगम के दायरे में दो वार्ड ऐसे में जिनमें महिलाओं की जनसंख्या पुरूषों की अपेक्षा अधिक है। खलेट वार्ड एकमात्र ऐसा वार्ड है जहां पुरुष तथा महिलाओं की संख्या बराबर है, जबकि राजपुर में महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक है यहां कुल जनसंख्या का 51.96 प्रतिशत महिलाओं से संबंधित है वही सुघर में भी महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक है यहां महिलाओं की संख्या जनसंख्या का आंकड़ा 50.81 प्रतिशत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!