Edited By Ekta, Updated: 29 Sep, 2019 03:08 PM
![reena kashyap vishal nehriya](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_9image_15_00_016016610reenaandvishal-ll.jpg)
धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीेजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। धर्मशाला से बीजेपी ने युवा नेता विशाल नैहरिया और पच्छाद से रीना कश्यप को टिकट दिया है। ऐसे में अब धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय इंद्र कर्ण...
शिमला: धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीेजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। धर्मशाला से बीजेपी ने युवा नेता विशाल नैहरिया और पच्छाद से रीना कश्यप को टिकट दिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_50_044804610vishal.jpg)
ऐसे में अब धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय इंद्र कर्ण और बीजेपी के विशाल नैहरिया के बीच मुकाबला होगा। साथ ही पच्छाद से गंगू राम मुसाफिर और रीना कश्यप के बीच जंग होगी। अब सोमवार को दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_00_187460610fb_img_1569748795491.jpg)
बता दें कि शनिवार को कांग्रेस हाईकमान ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। पार्टी ने युवा चेहरे विजय इंद्र कर्ण सिंह पर भरोसा जताते हुए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ ही पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से संगठन के पुराने सिपाही गंगूराम मुसाफिर के नाम पर मोहर लगाई है।