Edited By Vijay, Updated: 28 May, 2025 05:24 PM

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिवंगत विमल नेगी मामले में भाजपा के आरोपों को तथ्यहीन तथा राजनीति से प्रेरित करार दिया है, साथ ही उन्होंने विपक्ष को इस तरह के संवेदनशील मसलों में राजनीति नहीं करने की सलाह दी है।
शिमला (भूपिन्द्र): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिवंगत विमल नेगी मामले में भाजपा के आरोपों को तथ्यहीन तथा राजनीति से प्रेरित करार दिया है, साथ ही उन्होंने विपक्ष को इस तरह के संवेदनशील मसलों में राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार विमल नेगी मामले में सीबीआई जांच का पूरा सहयोग करेगी। वह बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि विमल नेगी मामले में भाजपा ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में जो मांगें की हैं वे सभी राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है तथा मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि सरकार हर तरह की जांच के लिए तैयार है।
किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार
विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा के पेखूवाला प्रोजैक्ट की जांच ईडी से करवाने तथा एसपी शिमला द्वारा पत्रकार वार्ता में उच्च अधिकारियों पर लगाए आरोपों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की भी आलोचना की तथा कहा कि सरकार ने अधिकारियों पर जो कार्रवाई करनी थी वह पिछले कल कर दी गई है। एसीएस होम, डीजीपी व एसपी शिमला को छुट्टी पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मामले में आगामी कार्रवाई सरकार द्वारा की जाएगी। जहां तक सीबीआई जांच का सवाल है तो हम इस निर्णय का समर्थन करते है, साथ ही सीएम ने भी कहा है कि सरकार सीबीआई जांच के निर्णय को कोर्ट में चुनौती नहीं देगी तथा जांच में प्रशासरिक व पुलिस का पूरा सहयोग दिया जाएगा। अधिकारियों को केवल छुट्टी पर भेजने तथा कुछ अन्य कार्रवाई नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार का अधिकार क्षेत्र है। क्या करना है व क्या नहीं करना है। इस पर उनका टिप्पणी देना सही नहीं है। एसपी की प्रैस वार्ता को लेकर रिकाॅर्ड की जांच होगी तथा प्रशासनिक व हर पहलु जांचने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जल्द चार्जशीट दाखिल होने की उम्मीद
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीबीआई इस मसले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस मामले में सच्चाई सामने आए, लेकिन कुछ मसले ऐसे होते हैं, जिसपर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि विमल नेगी के परिवार के सदस्यों को न्याय मिले। किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई, इसका सच सीबीआई जांच में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि वह विमल नेगी के परिवार के साथ खड़े हैं।
कांस्टेबल के एसपी पर लाते व घूंसे का जवाब दें नेता प्रतिपक्ष
विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों पर कहा कि जयराम के सीएम रहते उनके सामने उनके कांस्टेबल ने एसपी पर लाते व घूंसे चलाए थे, जब केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी कुल्लू दौरे पर थे। नेता प्रतिपक्ष को इसका जवाब देना चाहिए कि उन्होंने उस समय इस पर क्या कार्रवाई की थी?
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here