Edited By prashant sharma, Updated: 28 May, 2021 11:56 AM

हिमाचल की दवा कंपनी में पंजाब की पुलिस टीम ने छापा मारा है। इसका कारण पंजाब में भारी मात्रा में मिली नशीली दवाइयां है। इन दवाइयों पर पांवटा की एक कंपनी का पता लिखा हुआ बताया जा रहा है।
पांवटा साहिब : हिमाचल की दवा कंपनी में पंजाब की पुलिस टीम ने छापा मारा है। इसका कारण पंजाब में भारी मात्रा में मिली नशीली दवाइयां है। इन दवाइयों पर पांवटा की एक कंपनी का पता लिखा हुआ बताया जा रहा है। जिसके चलते ही पंजाब के अमृतसर की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मामले पांवटा साहिब पुलिस के सहयोग से यह छापामारी की है। पंजाब पुलिस की टीम कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रही हैं। पुलिस की यह कार्रवाई गुरुवार देर रात तक जारी रही। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 15 करोड़ रूप्ए की करीब 30.2 लाख गोलियां बरामद की है।
इन दवाओं में पांवटा के देवीनगर रामपुरघाट मार्ग पर स्थित एक दवा ईकाई का नाम-पता अंकित बताया जा रहा है। पंजाब की पुलिस टीम ने सिरमौर दवा नियंत्रक व पांवटा पुलिस टीम का सहयोग लेकर छापामारी की है। डीएसपी पांवटा साहिब ने मामले की बीर बहादुर ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पंजाब की अमृतसर पुलिस टीम ने एक एनडीपीएस मामले में छापामारी की है। इसके लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग भी मांगा गया हैं। उधर जिला सिरमौर के सहायक ड्रग कंट्रोलर सनी कौशल ने पंजाब पुलिस व जिला सिरमौर के ड्रग विभाग की संयुक्त छापेमारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब के एक उद्योग में बने ट्रामाडोल कैप्सूल कहां-कहां पर किस डीलर को सप्लाई किया गया, यह छानबीन चल रही है। उन्होंने बताया कि दवा उद्योग के पास कैप्सूल बनाने का लाइसेंस है।