Edited By PTI News Agency, Updated: 15 Jun, 2021 10:53 PM

शिमला, 15 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 3394 पर पहुंच गई। वहीं, इस दौरान संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए,जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,99,197 हो गई। एक...
शिमला, 15 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 3394 पर पहुंच गई। वहीं, इस दौरान संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए,जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,99,197 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,050 रह गई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,91,732 लोग ठीक हो चुके हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।