Edited By PTI News Agency, Updated: 27 Sep, 2020 11:03 PM

शिमला, 27 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से 195 और लोग संक्रमित पाए गए। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 14,192 पर पहुंच गए।
शिमला, 27 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से 195 और लोग संक्रमित पाए गए। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 14,192 पर पहुंच गए।
और साथ ही प्रदेश में 11 और संक्रमितों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 171 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से रविवार को 629 मरीज ठीक हुए हैं।
प्रदेश में कुल 10,339 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 20 लोग किसी और राज्य में चले गए हैं।
प्रदेश में 3,657 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।