Edited By Vijay, Updated: 16 Sep, 2023 11:15 PM

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर में पीटीए चुनाव को लेकर खूब हंगामा हुआ। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का रखा गया पीटीए चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक चुनाव दिखता नजर आया, जब राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी महाविद्यालय प्रांगण में समीकरण अपने...
सुजानपुर (अश्वनी): राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर में पीटीए चुनाव को लेकर खूब हंगामा हुआ। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का रखा गया पीटीए चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक चुनाव दिखता नजर आया, जब राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी महाविद्यालय प्रांगण में समीकरण अपने पक्ष में करने को लेकर सक्रिय दिखे। चुनाव स्थगित होने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया।
राजकीय ठाकुर जगदेव चंद मैमोरियल महाविद्यालय सुजानपुर में शनिवार को पीटीए के गठन का चुनाव रखा था जिसको लेकर महाविद्यालय प्रांगण में 150 के करीब अभिभावक पहुंच गए थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना था कि काॅलेज पीटीए चुनाव में केवल मात्र बच्चों के अभिभावक ही हिस्सा ले सकते हैं जबकि इस चुनाव में अधिकतर वे अभिभावक आए थे जिनका काॅलेज में पढ़ने वाले छात्रों के साथ किसी भी तरह का कोई ब्लड रिलेशन नहीं था। ऐसे में जब काॅलेज प्रशासन ने आपत्ति जताई तो एबीवीपी ने शोर-शराबा शुरू कर दिया।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि अभिभावकों का एक बड़ा धड़ा अभी तक अध्यक्ष पद पर विराजमान नुमाइंदे को पुन: अध्यक्ष बनाने के पक्ष में था जबकि दूसरा धड़ा कांग्रेस समर्थित एक नुमाइंदे जो अध्यक्ष पद के लिए लालसा पाले था, उसके पक्ष में आजमाइश लगा रहा था लेकिन दोनों तरफ धड़ेबाजी, रस्साकशी, हंगामा व नारेबाजी को देखकर काॅलेज प्रशासन ने चुनाव को स्थगित कर दिया। मजेदार पहलू यह है कि इस चुनाव में भाग लेने को लेकर भारी संख्या में अभिभावक पहुंचे हुए थे।
एबीवीपी से जुड़े छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला व चुनाव स्थगित होने को लेकर दूसरे धड़े का साथ देने का आरोप लगाया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव स्थगित करने का कोई औचित्य नहीं था तथा भारी संख्या में अभिभावक पहुंचे थे। चुनाव होना चाहिए था लेकिन महाविद्यालय प्रशासन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते कठपुतली बन गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here