11 केवी नग्गर फीडर की मुरम्मत के चलते इन क्षेत्रों में 3 दिन बाधित रहेगी बिजली

Edited By Vijay, Updated: 16 Jun, 2024 04:32 PM

power cut

11 केवी नग्गर फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव के चलते पतलीकूहल, कटराईं, डोभी, बशकोला व जैंडी आदि क्षेत्रों में पहले 18 जून को बिजली आपूर्ति बंद की जानी थी लेकिन अब बिजली बोर्ड ने समय में बदलाव किया है।

नग्गर (ब्यूरो): 11 केवी नग्गर फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव के चलते पतलीकूहल, कटराईं, डोभी, बशकोला व जैंडी आदि क्षेत्रों में पहले 18 जून को बिजली आपूर्ति बंद की जानी थी लेकिन अब बिजली बोर्ड ने समय में बदलाव किया है। विपरीत मौसम व बारिश होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता जितेंद्र ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि आवश्यक कारणों के चलते पतलीकूहल, कटराईं, डोभी, बशकोला व जैंडी में अब 18 जून के स्थान पर 20 जून को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं लैफ्ट बैंक में 18 जून को नग्गर तथा चचोगी, घुड़दौड़, लरांकेलो, नशाला, जाणा, नथान, हिरनी, बरनोट, अरछंडी व साथ लगते क्षेत्रों में, 19 जून को पुलग, रूमसू, शरण, बलथा, खुमारहटी, रमन, मढ़ी व साथ लगते क्षेत्रों तथा 20 जून को छाकी, सरसेई, हरिपुर, भोष, रांगड़ी, बटाहर, मंसारी, चकलाड़ी, सेरीनगर, धमसू, सजला, करजां, खखनाल, गोजरा व साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!