Edited By Vijay, Updated: 01 Aug, 2024 04:41 PM

हिमाचल में मौसम के बदलते तेवरों को देख पुलिस विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही विभाग द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भी लोगों को जागरूक किया जारी है।
शिमला (राक्टा): हिमाचल में मौसम के बदलते तेवरों को देख पुलिस विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही विभाग द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भी लोगों को जागरूक किया जारी है। पुलिस विभाग ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि भारी बारिश के दौरान अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें और अनावश्यक यात्रा से बचें। इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों में रात के समय यात्रा करने से बचें, जहां सड़कों की स्थिति उचित नहीं है क्योंकि अंधेरे में भूस्खलन और चट्टानें नहीं दिखाई देती हैं। इसी तरह नदियों और नालों से दूर रहें। मुख्य तौर पर जहां भूस्खलन का अंदेशा हो, उस जगह से दूर रहें। बारिश में सड़क पर पेड़ और पत्थरों के गिरने का खतरा बना रहता है, इसलिए वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाएं। वाहन चलाते समय कम दृश्यता में लो-बीम हैडलाइट का उपयोग करें। बाढ़ वाली सड़कों पर गाड़ी चलाने की कोशिश न करें।
साथ किसी भी आपातकालीन स्थिति यात्रा संबंधी सलाह और सड़कों की स्थिति की जानकारी के बारे में जिला सहायता कक्ष से संपर्क करें। इसके साथ ही सेब ढुलाई करने वाले वाहन चालकों के लिए भी यातायात, पर्यटक और रेलवे पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। टी.टी.आर. पुलिस के अनुसार चालक सेब ढुलाई से पहले वाहन की ब्रेक, टायर, लाइट और इंजन की जांच कर लें। भारी वर्षा, कोहरे या बर्फबारी के दौरान गाड़ी चलाने से बचें। आगे वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। वाहन को ओवरलोड न करें।