Edited By Kuldeep, Updated: 27 May, 2024 10:32 PM

रोहड़ू पुलिस ने लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर भागे एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है।
रोहड़ू (ब्यूरो): रोहड़ू पुलिस ने लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर भागे एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवतार सिंह पुत्र चंद्र देव निवासी शरगल डाकघर कुई तहसील रोहड़ू ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मिस्त्री (बढ़ई) मुंशी प्रसाद, जो बिहार का रहने वाला है, दिनांक 9 मई 2024 को उसकी अलमारी से एक लाख की नकदी सहित करीब 7.50 लाख के सोने के गहने चोरी किए हैं।
पुलिस ने अवतार सिंह की शिकायत पर चोरी के आरोपी मुंशी प्रसाद के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम का गठन कर आरोपी को बिहार से पकड़ने में सफलता हासिल की। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने चोरी के आरोपी मुंशी प्रसाद से चोरी किए गए रुपए तथा सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं तथा आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here