Edited By Jinesh Kumar, Updated: 16 Sep, 2020 08:23 PM

पुलिस थाना फतेहपुर के अन्तर्गत रेे चौकी के इंचार्ज ए.एस.आई. रमेश कुमार, एच.ए.एस. आई. सुदर्शन ङ्क्षसह व आरक्षी शाम लाल की टीम ने रियाली पुल के पास रात को नाका लगाया हुआ था।
बडूखर (सुनीत): पुलिस थाना फतेहपुर के अन्तर्गत रेे चौकी के इंचार्ज एएसआई रमेश कुमार, एचएएसआई सुदर्शन सिंह व आरक्षी शाम लाल की टीम ने रियाली पुल के पास रात को नाका लगाया हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रात के अंधेरे में अवैध रूप से बडूखर की तरफ शराब लेकर आ रहे हैं जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रात करीब 12:30 बजे एक बोलेरो गाड़ी बडूखर की तरफ आते हुए रोकी। जांच करने पर उसमें 5 पेटी देसी शराब बरामद की गई। आरोपी अजय कुमार पुत्र परस राम गांव दियोठी तहसील इंदौरा जोकि अन्य किसी ठेके पर काम करता है व अवैध रूप से यह सप्लाई लेकर जा रहा था। उक्त व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया गया है व गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।