धर्मशाला में इस दिन होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा, 43 परीक्षार्थी लेंगे भाग

Edited By Vijay, Updated: 22 Jan, 2021 10:47 PM

phd entrance exam will be held on this day in dharamshala

43 परीक्षार्थी रविवार को 2 विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा देंगे। यह प्रवेश परीक्षा धौलाधार परिसर-1 धर्मशाला में होगी। सीयू द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सीयू ने 4 जनवरी से एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की सुविधा...

धर्मशाला (नवीन): 43 परीक्षार्थी रविवार को 2 विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा देंगे। यह प्रवेश परीक्षा धौलाधार परिसर-1 धर्मशाला में होगी। सीयू द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सीयू ने 4 जनवरी से एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की सुविधा शुरू कर दी थी। पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा नवमीडिया पीएचडी प्रवेश परीक्षा में लगभग 43 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पत्रकारिता एवं जनसंचार में 30 व नवमीडिया प्रवेश परीक्षा में 13 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सीयू ने इन दोनों विषयों में पीएचडी प्रवेश के लिए परीक्षा 24 जनवरी को निर्धारित की है। परीक्षा का समय सुबह 10 से 12 बजे तक है। परीक्षा परिणाम 1फरवरी को घोषित किया जाएगा।

विदित रहे कि 1 मार्च 2020 को कई विषयों में पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा करवाई गई थी लेकिन पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा नवमीडिया में हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्रों पर परीक्षार्थियों ने सवाल उठाए थे। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाए थे कि प्रश्न पत्र में पुराने प्रश्नों को दोहराया गया है तथा उक्त दोनों विषयों पर हुई प्रवेश परीक्षा को रद्द किया जाए। सीयू की ओर से 12 मार्च, 2020 को पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा नवमीडिया में पीएचडी प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!