बिलासपुर: पटवारी व चौकीदार 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Edited By Vijay, Updated: 02 Apr, 2024 11:24 PM

patwari and watchman arrested for taking bribe

बिलासपुर जिला के तहत उपमंडल स्वारघाट के पटवार सर्कल दबट मजारी के पटवारखाना बस्सी में तैनात पटवारी व चौकीदार को राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग बिलासपुर की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर जिला के तहत उपमंडल स्वारघाट के पटवार सर्कल दबट मजारी के पटवारखाना बस्सी में तैनात पटवारी व चौकीदार को राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग बिलासपुर की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पटवारी हिमांशु कुमार (28) पुत्र संजय कुमार गांव बैहल कंडेला डाकघर बामटा तहसील थाना व जिला बिलासपुर व सहायक/चौकीदार नंदलाल (31) पुत्र हाकम सिंह गांव धरोट डाकघर लखनू तहसील श्री नयनादेवी जी को अमरीक सिंह निवासी गांव व डाकघर मजारी से उसकी भूमि के इंतकाल के बदले में रिश्वत मांग रहे थे। अमरीक सिंह ने इसकी शिकायत राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग बिलासपुर की टीम से की। इसके बाद टीम ने रणनीति के तहत काम करते उक्त दोनों आरोपियों को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी थाना बिलासपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि उक्त पटवारी 8000 रुपए रिश्वत मांग रहा था और 5000 रुपए में सौदा तय हुआ था। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!