गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस में परेड रिहर्सल

Edited By prashant sharma, Updated: 24 Jan, 2021 04:12 PM

parade rehearsal in full dress for republic day

गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ को लेकर जहां प्रदेशभर में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तो वहीं बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ को लेकर जहां प्रदेशभर में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तो वहीं बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर आज पुलिसबल, एनसीसी, स्कॉउट, एनएसएस सहित पुलिस बैंड की टीम ने फुल ड्रेस परेड रिहर्सल की है। वहीं परेड रिहर्सल का निरीक्षण करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा परेड ग्राउंड पहुंचे और विभिन्न व्यवस्थाओं सहित परेड रिहर्सल का जायजा लिया।

एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के खास मौके पर प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। कार्यक्रम से पूर्व बॉयज स्कूल ग्राउंड में फुल ड्रेस परेड रिहर्सल की गयी है जिसका जायजा लेने वह पहुँचे है ताकि गणतंत्र दिवस के मौक़े पर झंडा रोहण के बाद मार्चपास्ट की सलामी के दौरान पुलिसबल व स्कूली छात्रों की टुकड़ियां अपनी बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस दे सके। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा जहां मार्चपास्ट की सलामी ली जाएगी तो वहीं देशभक्ति व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!