Edited By Kuldeep, Updated: 30 Nov, 2025 09:42 PM

जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने स्मैक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई।
पांवटा साहिब (कपिल): जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने स्मैक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि एसआईयू टीम नियमित गश्त और गुप्त सूचनाएं एकत्र करने के लिए कोलर, धौलाकुआं, माजरा व पांवटा साहिब आदि की तरफ गई हुई थी। इसी दौरान गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि कपिल ठाकुर नाम का एक व्यक्ति काफी समय से स्मैक/चिट्टा बेचने का धंधा करता है। वह यमुना पुल बैरियर से पांवटा साहिब की तरफ उत्तराखंड से चिट्टा/स्मैक लेकर आ रहा है।
एसपी ने बताया कि इस सूचना पर टीम ने नाकाबंदी कर उक्त व्यक्ति को रोका और उससे पूछताछ की। पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम कपिल ठाकुर पुत्र बलबीर सिंह ठाकुर निवासी गांव व डाकघर कमरऊ तहसील कमरऊ बताया। तलाशी लेने पर कपिल के कब्जे से 9.31 ग्राम स्मैक/हैरोइन बरामद की गई। पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले में आगामी जांच जारी है।