Edited By Vijay, Updated: 03 Aug, 2025 07:53 PM

पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे रविवार को भारी भूस्खलन से हैवणा के समीप 8 घंटे अवरुद्ध रहा, जिसके चलते सैंकड़ों वाहन हाईवे के दोनों ओर फंसे रहे।
नाहन (हितेश): पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे रविवार को भारी भूस्खलन से हैवणा के समीप 8 घंटे अवरुद्ध रहा, जिसके चलते सैंकड़ों वाहन हाईवे के दोनों ओर फंसे रहे। इससे वाहन चालकों समेत यात्रियों व मरीजों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार हैवणा में सुबह 5 बजे के आसपास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे पांवटा साहिब और शिलाई की ओर जाने वाली गाड़ियां जाम में फंस गईं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी नाथू राम चौहान ने बताया नैशनल हाईवे बंद होने से 2 एम्बुलैंस जाम में फंसी रहीं। इससे मरीजों का मर्ज और अधिक बढ़ गया। वहीं, पांवटा साहिब से एक व्यक्ति को वाहन से शिलाई के लिए ले जाया जा रहा है, यह गाड़ी भी जाम में फंसी रही।

बता दें कि पिछले साढ़े 3 वर्षों से नैशनल हाईवे के निर्माण का कार्य चल रहा है। हाईवे पर पहाड़ी से मलबा और चट्टानें गिर रही हैं। लिहाजा इस हाईवे पर सफर खतरे से खाली नहीं है। कुछ दिन पहले ही यह नैशनल हाईवे उत्तरी गांव के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने और भारी भरकम मलबा आने से बार-बार बंद हुआ। लिहाजा, हाईवे लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि इसके निर्माण में जुटी कंपनियां हाईवे बहाल करने में कई-कई घंटे का समय लगा रही हैं, जिससे मुसाफिरों की परेशानी ज्यादा बढ़ रही है। उधर, कफोटा के एसडीएम ओपी ठाकुर ने बताया कि हाईवे बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन की सूचना मिलते ही हाईवे को बहाल करने के लिए कंपनी को निर्देश दे दिए हैं।