Edited By Kuldeep, Updated: 09 Apr, 2025 11:00 PM

शहर में होली मेले में काम करने आए एक प्रवासी मजदूर की 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मैडीकल करवाकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांवटा साहिब (संजय): शहर में होली मेले में काम करने आए एक प्रवासी मजदूर की 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मैडीकल करवाकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बाहरी राज्य से एक परिवार होली मेले में अपने परिवार के साथ काम करने आया हुआ था।
बताया जा रहा है कि बच्ची पानी भरने के लिए नल के पास गई हुई थी तभी आरोपी मौके पर आया तथा बच्ची को बहला-फुसलाकर यमुना नदी के किनारे ले गया। वहां पर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया तथा फरार हो गया। बच्ची ने घर आकर मां को इस बारे में बताया। इसके बाद बच्ची के पिता ने पांवटा साहिब पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।