Edited By Kuldeep, Updated: 12 Aug, 2024 11:49 AM
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को चूरा-पोस्त की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को चूरा-पोस्त की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली कि पांवटा साहिब के भुपपुर में एक व्यक्ति बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार करता है तथा माफिया हरियाणा की तरफ से पांवटा साहिब की तरफ एक गाड़ी में चूरा-पोस्त की खेप ला रहा है। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस थाना के प्रभारी करतार सिंह ने अपनी टीम के साथ भुपपुर के पास नाका लगाया।
नाके के दौरान सामने से एचपी 85-5786 गाड़ी आई तो पुलिस टीम ने गाड़ी रोककर तलाशी ली तो तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर से 5 कटे बरामद किए जिसमें 98.012 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने गाड़ी चालक जाकिर हुसैन पुत्र बदरूद्दीन निवासी भुपपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 98.012 किलोग्राम चूरा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।