Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2025 10:05 PM

उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस के स्पैशल डिटैक्शन सैल की टीम ने चिट्टे के साथ एक महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पांवटा साहिब (कपिल): उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस के स्पैशल डिटैक्शन सैल की टीम ने चिट्टे के साथ एक महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जब टीम गश्त के दौरान विश्वकर्मा चौक के पास मौजूद थी तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला रेखा पत्नी साहिल निवासी वाल्मीकि बस्ती पांवटा साहिब और एक व्यक्ति अमन पुत्र विजय कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती पांवटा साहिब एमसी पार्किंग की बेसमैंट में हैरोइन/चिट्टा का सेवन कर रहे हैं, जिनके पास संबंधित नशे का सामान भी बरामद हो सकता है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी तो पार्किंग के बेसमैंट के मेन हाल के अंदर वाले कमरे में उपरोक्त महिला रेखा व अमन के कब्जे से तलाशी के दौरान कुल 6.56 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 30 दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।