Edited By Kuldeep, Updated: 02 Aug, 2024 06:25 PM
केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा. अमी चंद कमल ने पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार से आश्वासन मिला है कि हाटी समुदाय का पक्ष हाईकोर्ट में मजबूती से रखा जाएगा और जल्द ही स्टे को खत्म करवाया जाएगा।
पांवटा साहिब (संजय): केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा. अमी चंद कमल ने पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार से आश्वासन मिला है कि हाटी समुदाय का पक्ष हाईकोर्ट में मजबूती से रखा जाएगा और जल्द ही स्टे को खत्म करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गृह मंत्री अमित शाह, कानून व जनजातीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से केंद्रीय हाटी समिति का प्रतिनिधिमंडल मिला व स्थिति से अवगत करवाया है।
केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि 20 अगस्त हो हाईकोर्ट में हाटी मुद्दे पर सुनवाई है तथा हमें उम्मीद है कि 20 अगस्त तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपना जबाब दायर करेंगी। इस मौके पर अतर सिंह नेगी, रणसिंह चौहान, गुमान वर्मा, राभंज चौहान, ओपी चौहान, लायक सिंह शास्त्री, जगत राम शर्मा, जयपाल ठाकुर, शिवानंद शर्मा व दिनेश चौहान आदि मौजूद थे।