Edited By Kuldeep, Updated: 01 Nov, 2024 10:55 AM
शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोक चक्र के परिवारजन तथा उनके साथ मित्र, संबंधियों तथा बच्चों ने मिलकर शहीद वीरों की प्रतिमा स्थल पर पालमपुर में दीवाली मनाई।
पालमपुर (भृगु): शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोक चक्र के परिवारजन तथा उनके साथ मित्र, संबंधियों तथा बच्चों ने मिलकर शहीद वीरों की प्रतिमा स्थल पर पालमपुर में दीवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने पालमपुर में स्थापित शहीद कैप्टन सौरभ कालिया, शहीद कैप्टन विक्रम बतरा, शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा और शहीद मेजर सुधीर वालिया, कैप्टन विशाल भंडराल, लैफ्टिनैंट कर्नल रजनीश परमार तथा सिपाही नेकराम की प्रतिमा स्थल पर जाकर साफ-सफाई की और फूल मालाओं से सुसज्जित किया।
दीप प्रज्वलित कर शहीदों की प्रतिमा स्थल को रोशन किया। इस मौके पर शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोक चक्र की बहन आशा, बहनोई प्रवीण आहलूवालिया, भाभी सिमरन वालिया तथा मित्र मनोज रतन, परवीन शर्मा, अजय सूद ,कमलेश, सुनील अवस्थी, विवेक भारद्वाज, रोहित कपूर, निर्मल, मीनाक्षी करणवीर, अरिहंत, ऋषिका, जैस्मीन, नंदिनी, परी, मानव व सुनैना ने मिलकर प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के बलिदान को याद किया। शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोक चक्र की बहन आशा वालिया ने बताया कि यह दीवाली हम देश के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों को समर्पित
करते हैं।