Edited By Kuldeep, Updated: 14 Aug, 2023 11:56 PM

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कमांद पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सेगली से करीब 1 किलोमीटर गांव क्लेशधार में मकान गिरने से 7 लोगों की दबने से मौत हो गई है।
पधर: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कमांद पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सेगली से करीब 1 किलोमीटर गांव क्लेशधार में मकान गिरने से 7 लोगों की दबने से मौत हो गई है। मृतकों की पहचान रमेश कुमार (28) पुत्र गंगे राम, कोनीक (2) पुत्र रमेश कुमार, गायत्री देवी (28) पत्नी गुरदयाल, रीना देवी (28) पुत्री तुलसी राम, कमला देवी (28) पत्नी ओम प्रकाश, तुगेश्वरी (7) पुत्री ओम प्रकाश, हीरामणि (7) पुत्री डोले राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार इस घर में रविवार को कोई समारोह था, जिसके चलते मकान में कुल 18 लोग सोए थे। इसके अलावा 6 लोगों को गंभीर हालत के चलते मंडी अस्पताल भेज दिया गया है तथा बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस व एन.डी.आर.एफ. टीम को मौके पर पहुंचने में कई घंटे लगे।