Edited By Vijay, Updated: 28 Jan, 2023 09:46 PM

हिमाचल में रविवार और सोमवार को लेकर मौसम विभाग ने बारिश व बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई भागों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
शिमला (राजेश): हिमाचल में रविवार और सोमवार को लेकर मौसम विभाग ने बारिश व बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई भागों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में 2 दिन 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। निचले व मैदानी भागों में ओलावृष्टि के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट है। 31 से बारिश-बर्फबारी के क्रम में कमी आने की संभावना है जबकि 1 फरवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं।
प्रदेश में अभी भी 100 से अधिक सड़कें बंद
शनिवार राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ ही हल्के बादल छाए रहे। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में सुबह से मौसम खराब रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ राज्य को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से 29 और 30 जनवरी को कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चम्बा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर व शिमला के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी होने की संभावना है जबकि निचले इलाकों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते अभी भी 100 से अधिक सड़कों पर आवाजाही ठप्प है। कई बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहने से कई क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है।
धूप खिलने से तापमान में बढ़ौतरी दर्ज
बीते 2 दिनों से धूप खिलने से तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। इससे ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। शिमला में न्यूनतम तापमान 7.2, सुंदरनगर 1.6, भुंतर 1.1, कल्पा -0.5, धर्मशाला 7.2, ऊना 3.4, नाहन 9.0, केलांग 11.5, पालमपुर 5.0, सोलन 2.5, मनाली 1.4, कांगड़ा 4.5, मंडी 3.2, भुंतर 7.0, हमीरपुर 5.8, चम्बा 3.8, डल्हौजी 6.5, जुब्बड़हट्टी 7.8, कुफरी 6.0, नारकंडा 2.2, कसौली 10.2, रिकांगपिओ 2.2, धौलाकुआं 6.0, बरठीं 7.0, पांवटा साहिब 10.0 और सराहन 3.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here