Edited By Vijay, Updated: 21 May, 2024 06:18 PM
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भरमौर विधानसभा के पांगी में चुनावी जनसभा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने डेढ़ वर्ष में प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं किया और अब लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में काम के नाम पर वोट नहीं मांग पा रही है।
पांगी (चम्बा) (काकू): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भरमौर विधानसभा के पांगी में चुनावी जनसभा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने डेढ़ वर्ष में प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं किया और अब लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में काम के नाम पर वोट नहीं मांग पा रही है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के नेता सत्ता में रहने के बाद भी काम के नाम पर वोट मांगने की बजाय भाजपा प्रत्याशियों के ऊपर निजी आरोप लगाकर और निम्न स्तर की टिप्पणी करके वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस को चुनाव में मर्यादा याद रखनी चाहिए। वह भाजपा के सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस बार 40 सीटें भी नहीं हासिल कर पाएगी। जयराम ने कहा कि झूठी गारंटियों के दम पर सत्ता में आई कांग्रेस ने सत्ता पाने के बाद प्रदेश के लोगों से मुंह मोड़ लिया। सरकार की असंवेदनशीलता का आलम यह है कि लोगों को हिमकेयर के तहत मिलने वाले इलाज को भी बंद कर दिया है। माताओं-बहनों से हर चुनाव में झूठे फार्म भरवाए जा रहे हैं। बस सरकार हर महीने कर्ज लेने का रिकॉर्ड बना रही है। इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत, भरमौर के विधायक डाॅ. जनक राज समेत स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
धारा 370 हटने से कश्मीर का मंजर बदला
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के लोग मजबूत और सशक्त भारत चाहते हैं, जो भारत की तरफ बुरी नजर उठाने वालों को घर में घुसकर जवाब दें। पूरे देश ने देखा कि भारत ने किस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है। कश्मीर में बिताए हुए दिनों को याद करते हुए जयराम ने कहा कि एक वह भी जमाना था जब कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वजह से 2 झंडे होते थे। कश्मीर के लाल चौक में भी तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता था। स्वर्ग कही जाने वाली घाटी में खौफ का साया था। मोदी द्वारा 370 हटाने से आज वहां का मंजर बदल गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here