Edited By Vijay, Updated: 19 Sep, 2023 10:27 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में प्रदेश को 10 वर्ष पीछे धकेला है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर संस्थानों को खोला था, जिन्हें...
शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में प्रदेश को 10 वर्ष पीछे धकेला है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर संस्थानों को खोला था, जिन्हें वर्तमान सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया है। जयराम ठाकुर विधानसभा परिसर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार की तरफ से खोले गए संस्थान नहीं चाहिए तो कांग्रेस विधायक लिखकर दें।
जयराम ने कहा कि कांग्रेस विधायक यह बताएं कि उनको डिनोटिफाई किए गए स्कूल, काॅलेज, पटवार सर्कल, जल शक्ति विभाग डिवीजन व अन्य विभागों के कार्यालय नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा के बाहर खड़े युवा बता रहे हैं कि सरकार ने उनसे झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर बारिश के बीच भी हजारों युवा खड़े होकर अपना हक मांग रहे हैं कि क्यों कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आज 10 महीने बाद भी 4000 पदों के परिणाम नहीं निकल पाए हैं। इस कारण युवा कभी सचिवालय तो कभी मुख्यमंत्री आवास के चक्कर काट रहे हैं। इन युवाओं को नौकरी देना तो दूर मुख्यमंत्री उन्हें मिलने का समय भी नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा जिला परिषद कर्मचारियों के मुद्दे को भी सरकार हल नहीं कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here