Edited By Vijay, Updated: 26 Dec, 2025 10:04 PM

ऊना जिला में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिला ऊना में लगातार तापमान में गिरावट और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन...
ऊना (मनोहर): ऊना जिला में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिला ऊना में लगातार तापमान में गिरावट और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन किया है। डीसी ऊना एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जतिन लाल ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों, जिसमें प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, मिडल और सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में अस्थायी बदलाव किया है। अब सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक खुलेंगे, वहीं जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे।
ये आदेश 29 दिसम्बर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक प्रभावी रहेंगे। इस अवधि के दौरान समय परिवर्तन के कारण होने वाली शैक्षणिक क्षति की पूर्ति प्रात: प्रार्थना सभा एवं मध्याह्न अवकाश की अवधि को यथोचित रूप से समायोजित करके की जाएगी। यह निर्णय उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक, शिक्षा उपनिदेशक सैकेंडरी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) ऊना की संस्तुतियों के आधार पर लिया गया है।