Edited By Kuldeep, Updated: 20 Aug, 2024 08:47 AM
हिमाचल प्रदेश पूर्व सौनक लीग नूरपुर इमाई की विशेष बैठक रैहन में सूवेदार, शिक्षाकाेर व प्रिंसीपल एनएस पठानिया, सिनियर वाइस चेयरमैन नूरपुर इकाई की अध्यक्षता में की गई।
फतेहपुर (अजय): भूतपूर्व सैनिक लीग इकाई का चुनाव पूर्व सुवेदार व रिटायर्ड प्रिंसिपल एनएस पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन हुआ, जिसमें कर्नल वाईएस राणा अध्यक्ष पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश, जेडबल्यूओ किशोर चंद ठाकुर, कर्नल आरपी गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चुनाव में खंड फतेहपुर, ज्वाली, इन्दौरा व नूरपुर के करीब 200 पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने भाग लिया। किशोर चंद ठाकुर सीनियर लीगल एडवाइजर ने बतौर रिटर्निग अधिकारी उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि अगर चुनाव सर्वसहमति से किया जाए तो इसमें इकाई की एकता का पता चलता है।
उपस्थित लोगों ने इसका समर्थन किया । चुनाव से पूर्व सचिव कैप्टन हरि सिंह् ने पूरे बर्ष का आय व्यय का विवरण पेश किया व इकाई के नियमों से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। तदोपरांत चुनाव प्रक्रिया को शुरु किया गया जिसमें पूर्व प्रिंसिपल एनएस पठानिया को लीग का चेयरमैन, कैप्टन दीना नाथ पठानिया सीनियर वाइस चेयरमैन, नायक दिलवाग सिंह वाइस चेयरमैन, कैप्टन हरि सिंह को पांचवी बार महासचिव, लेफ्टिनेंट बलवंत सिंह सह सचिव, सुवेदार रक्षपाल सिंह कोषाध्यक्ष चुना गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here