हिमाचल में प्रस्तावित 70 नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी

Edited By Vijay, Updated: 15 Sep, 2020 11:42 PM

notification issued for formation of 70 new panchayats

राज्य में प्रस्तावित नई पंचायतों के गठन को लेकर पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में 70 नई ग्राम पंचायतों का गठन प्रस्तावित है। इसके लिए विभाग ने स्थानीय लोगों से जिलाधीशों के माध्यम से 7 दिनों के भीतर सुझाव व आपत्तियां भेजने को...

शिमला (प्रीति): राज्य में प्रस्तावित नई पंचायतों के गठन को लेकर पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में 70 नई ग्राम पंचायतों का गठन प्रस्तावित है। इसके लिए विभाग ने स्थानीय लोगों से जिलाधीशों के माध्यम से 7 दिनों के भीतर सुझाव व आपत्तियां भेजने को कहा है। इसके बाद विभाग इन पर विचार कर इसकी अंतिम अधिसूचना जारी करेगा। हालांकि इससे पूर्व भी विभाग ने प्रदेश में 230 नईप्रस्तावितपंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की थी और इसमें लोगों के सुझाव व आपत्तियां मांगी थीं, जिस पर अभी विभाग की ओर से विचार-विमर्श चल रहा है।

जिला मंडी

जारी अधिसूचना के तहत जिला मंडी में विकास खंड बाली चौकी के तहत ग्राम पंचायत गुराण, करसोग विकास खंड के तहत नाहवीधार, काओ, बल्ह विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत अणु, छातडू, गोपालपुर विकास खंड के तहत अपर बरोट, सदर विकास खंड के तहत कुटाहर और सुंदरनगर विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत बजीण का गठन होगा।

जिला कांगड़ा

जिला कांगड़ा के देहरा विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत बदोली, टिप, लंबागांव विकास खंड के तहत मनियाड़, काथला भवारना विकास खंड के तहत अपर डाढ़, इंदौरा विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत डमटाल, बरोटा धर्मशाला विकास खंड के तहत शीला भुटेहड़, रैत विकास खंड के तहत मैटी पलौथा, रावा नगरोटा सूरियां विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत भलंू, धेवा, जरपाल फतेहपुर विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत बट्ट, बैजनाथ विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत कुकेना, प्रागपुर विकास खंड के तहत अप्पर भलवाल, नूरपुर विकास खंड के तहत वागनी ग्राम पंचायत का गठन होगा।

जिला शिमला

जिला शिमला की बसंतपुर विकास खंड के तहत भराड़ा (गरोआ), मशोबरा विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत  जनोल, घंडल, चहलोग, घडोत कडेहरी, रामपुर विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत बौंड़ा, चौपाल विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत लाल पानी, थून्दल, बगाहर चौड़ी, जुब्बल कोटखाई विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत चौगन, ननखड़ी विकासखंड के तहत खोलीधाट रोहडू विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत गांवणा, बाड़ी धार पंचायत का गठन होगा।

जिला ऊना

जिला ऊना के गगरेट विकास खंड के तहत ब्रह्मपुर ग्राम पंचायत, अंब विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत धंधड़ी, घेवट वेहड़, बंगाणा विकास खंड के तहत दोबड़ चुलहड़ी ग्राम पंचायत का गठन होगा

जिला कुल्लू

जिला कुल्लू के बल्ह विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत परगाणु, बल्ह-11 व निरमंड विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत बडीधार और बखन का गठन होगा।

जिला सिरमौर

सिरमौर में संगड़ाह विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत भौण कडियाण, पच्छाद विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत शिना और बनोना का गठन होगा।

जिला हमीरपुर

जिला हमीरपुर के भोरंज विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत लझयाणी, भंगेटू, बिझड़ी विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत कोहडरा, बमसन विकास खंड के तहत लग कडियार ग्राम पंचायत का गठन होगा।

जिला चम्बा

चम्बा जिला में चम्बा विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत भडोह, तीसा विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत जंजोग विहाली, टिकरीगढ़, पांगी विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत कुफा, भरमौर विकास खंड के तहत ग्रौण्डा ग्राम पंचायत का गठन होगा।

जिला सोलन

सोलन जिला में कुनिहार विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत कोटलू ,समोग, नालागढ़ विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत चिल्लड़, रिया, धर्मपुर विकास खंड के तहत मेहलो, सनावर गांव व मंढेसर ग्राम पंचायत का गठन होगा।

जिला किन्नौर

किन्नौर जिला में कल्पा विकास खंड के तहत यांगपा 11 ग्राम पंचायत का गठन होगा।

जिला बिलासपुर

बिलासपुर जिला में सदर विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत बेनलाब्राह्मणा, घुमारवीं विकास खंड के तहत लन्जता, झंडूता विकास खंड के तहत विजयपुर ग्राम पंचायत का गठन होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!