Edited By Vijay, Updated: 02 Feb, 2022 04:31 PM

हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य समिति (एनएचएम) अनुबंध संघ के कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को 26 जनवरी तक रैगुलर स्केल की मांग को पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था, जिसमें स्थायी नीति बनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग रखी गई थी परन्तु सरकार द्वारा उनकी...
नग्गर (सुरेश आचार्य): हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य समिति (एनएचएम) अनुबंध संघ के कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को 26 जनवरी तक रैगुलर स्केल की मांग को पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था, जिसमें स्थायी नीति बनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग रखी गई थी परन्तु सरकार द्वारा उनकी इस मांग को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई, जिसके चलते कर्मचारियों ने काम बंद कर एकदिवसीय हड़ताल कर दी है। बुधबार को नग्गर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एनएचएम के कर्मचारियों द्वारा एक शांति जुलूस निकाला गया। इस दौरान सरकार से स्थायी नीति बनाने की मांग की गई। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य समिति नग्गर ब्लॉक के अध्यक्ष अंकुर राज शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 1700 कर्मचारी जोकि विभिन्न स्वास्थ्य समितियों के अंतर्गत पिछले 23 वर्षों से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहे हैं परंतु प्रदेश सरकार न तो आज दिन तक इन कर्मचारियों का नियमितीकरण कर पाई और न ही इन्हें रेगुलर पे स्केल का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी हमने सिर्फ एक दिन के लिए ही काम बंद किया है, यदि सरकार ने अब भी एनएचएम कर्मचारियों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। वहीं नग्गर ब्लॉक कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष पूजा ठाकुर, सह सचिव बिना कुमारी, सलाहकार डॉ. अदिति मल्होत्रा और प्रैस सचिव रजनी, सचिन कुमार व माला महंत ने बताया कि हरियाणा, मणिपुर, छत्तीसगढ़, मिजोरम, आंध्रप्रदेश व राजस्थान की सरकारों द्वारा एनएचएम कर्मचारियों के लिए स्थायी पॉलिसी बनाई गई है मगर हिमाचल सरकार एनएचएम कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मार्च, 2016 में एक नोटिफिकेशन जारी की गई थी जिसमें आईजीएमसी शिमला और टांडा के कर्मचारियों को लाभ दिया गया मगर एनएचएम के कर्मचारियों से भेदभाव किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here