Edited By kirti, Updated: 16 Jun, 2019 11:39 AM

मंडी जिला में नेशनल हाईवे-21 पर रविवार सुबह लगभग 4 बजे के करीब एक सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक कार व बाईक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते 2 गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। हादसा ललित...
सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला में नेशनल हाईवे-21 पर रविवार सुबह लगभग 4 बजे के करीब एक सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक कार व बाईक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते 2 गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। हादसा ललित नगर चौक के समीप स्थित होमगार्ड कंपनी कमांडर कार्यालय के साथ हुआ।

जानकारी के मुताबिक हादसे में डस्टर कार(एचआर-10यू-7779) बिलासपुर से मंडी की ओर मोटरसाइकिल (एचपी -24डी -7074) मंडी से बिलासपुर की ओर जाते समय आपस में टकराई। इस मामले की पुष्टि एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अनिरूद्ध पुत्र प्रेम सिंह अटवाल निवासी व तहसील झंडूता जिला बिलासपुर व सुमित गंभीर रूप से घायल है।
