Kangra: नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलेट-कार और मकान सहित 25 लाख की प्रॉपर्टी फ्रीज

Edited By Vijay, Updated: 21 Nov, 2025 06:55 PM

ndps case property worth rs 25 lakh of accused freezed

जिला देहरा पुलिस द्वारा एनडीपीएस केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी की 25 लाख 38 हजार रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी है।

देहरा (सेठी): जिला देहरा पुलिस द्वारा एनडीपीएस केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी की 25 लाख 38 हजार रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी है। इस बारे में एसपी मयंक चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हरिपुर थाना में 9 जून, 2025 को दर्ज एनडीपीएस एक्ट मामले में यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि केस एफआईआर नंबर 47/25 के तहत बिक्रम सिंह पुत्र केहर सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ था। आरोपी से 1 किलो 104 ग्राम चरस और 85 हजार रुपए नकद जब्त किए गए थे। इस पर फाइनांशियल इन्वैस्टीगेशन के दौरान एनडीपीएस की धारा 68-एफ में आरोपी की चल-अचल संपत्तियों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि आरोपी के पास कोई वैध इनकम सोर्स नहीं मिला है। हालांकि उसके नाम पर कई महंगी संपत्तियां हैं और अब उन्हें फ्रीज किया गया है, जिसका मूल्यांकन लोक निर्माण विभाग से कराया गया है।

एसपी ने बताया कि आरोपी के नए बन रहे मकान की कीमत 12 लाख 73 हजार 466 रुपए आंकी गई है। इसके अतिरिक्त आरोपी के पास 94 हजार रुपए की बुलेट, 8 लाख 89 हजार 696 रुपए की मारुति ब्रेजा कार, सुकन्या समृद्धि खाता में 51,194 रुपए और यूको बैंक खाते में 1,45,159 रुपए मिले। पुलिस ने इन सभी को ‘ड्रग मनी’ माना और खातों सहित सारी सम्पत्ति को फ्रीज कर दिया है। एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि दिल्ली स्थित कम्पीटैंट अथॉरिटी से इन संपत्तियों को फ्रीज करने के आदेश जारी हुए हैं। उन्होंने इस कार्रवाई के लिए इंस्पैक्टर संदीप पठानिया व एसएचओ हरिपुर मंजीत मनकोटिया और उनकी टीम की प्रशंसा की है। पुलिस का कहना है कि देहरा जिला में नशे के कारोबार पर लगातार कड़ा शिकंजा कसने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। और नशे के खिलाफ इस युद्ध में तस्करों की आहुतियां डालती रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!