Edited By Vijay, Updated: 14 May, 2022 05:53 PM

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सवीना द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। न्यायमूर्ति सवीना के निर्देश के अनुसार जिला लाहौल-स्पिति में पहली बार...
कुल्लू (संजीव जैन): राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सवीना द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। न्यायमूर्ति सवीना के निर्देश के अनुसार जिला लाहौल-स्पिति में पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। न्यायमूर्ति सवीना ने इस अवसर पर कुछ हितधारकों एवं पक्षकारों से बातचीत भी की तथा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता एवं मामलों के निपटारे सम्बन्धी जानकारी भी दी। प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेम पाल रांटा कहा कि लोक अदालत में लगभग 240 मामलों का निपटारा आपसी सुलह और समझौते से किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अमरदीप सिंह,एसपी मानव वर्मा, एसी टू डीसी रोहित शर्मा, अधिवक्ता बिशन सिंह व संदीप नलवा भी उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here