Edited By prashant sharma, Updated: 09 Jul, 2021 10:41 AM

खेल नगरी धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट अभ्यास के लिए पहुंचे हैं। हाई एल्टीट्यूट पर अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों द्वारा प्राथमिकता दी जाती है।
धर्मशाला (तनुज) : खेल नगरी धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट अभ्यास के लिए पहुंचे हैं। हाई एल्टीट्यूट पर अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों द्वारा प्राथमिकता दी जाती है। इसी के चलते कोविड नियमों में अब राहत मिलने के बाद खिलाड़ियों ने धर्मशाला का रूख किया है। धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट सुबह-शाम कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। धर्मशाला में नेशनल एकेडमी पटियाला, हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से एथलीट पहुंचे हैं। खिलाड़ियों की एकेडमी व अपने स्तर पर की गई व्यवस्थाओं ओर कोचों की निगरानी में अभ्यास करवाया जा रहा है।
मौजूदा समय में 25 एथलीट विभिन्न अलग-अलग इंवेट के लिए अभ्यास कर रहे हैं। जिसमें एथलेटिक्स के विभिन्न इंवेट शामिल हैं। खिलाड़ियों द्वारा एशियन गेम्स, वल्र्ड चैंपियनशिप सहित अन्य इंटरनेशनल इंवेट में भाग लेने से पहले अपने खेल में ओर अधिक सुधार लाया जा रहा है। अगले डेढ़ से दो माह तक खिलाड़ी धर्मशाला में ही अभ्यास करेंगे। उधर, जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारी एन.पी. गुलेरिया ने बताया कि 25 नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी धर्मशाला में अभ्यास करने के लिए पहुंचे हैं। कोविड नियमों के तहत खिलाड़ियों को अभ्यास करने की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है।