Sirmour: छात्रा को योगा सिखाते समय छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक सस्पैंड

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jul, 2025 07:20 PM

nahan student molestation teacher suspended

जिला सिरमौर की नाहन तहसील के एक सरकारी स्कूल में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सस्पैंड कर दिया है।

नाहन (आशु): जिला सिरमौर की नाहन तहसील के एक सरकारी स्कूल में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सस्पैंड कर दिया है। यह कार्रवाई शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सिरमौर की तरफ से अमल में लाई गई। वहीं शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है। इस मामले में अन्य शिक्षण संस्थान बनकलां स्कूल की प्रिंसीपल प्रीति तनवर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें मामले की जांच कर अविलंब रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल आरोपी शिक्षक न्यायिक हिरासत में चल रहा है।

बता दें कि इसी माह 7 जुलाई को महिला पुलिस थाना नाहन में एक महिला ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी 7वीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ती है। 21 जून को स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल में योगा सिखाते समय उनकी बेटी से छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, उसे यह धमकी भी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह स्कूल से उनकी बेटी का नाम काट देगा।

इस पर पुलिस ने तुरंत आरोपी शिक्षक के खिलाफ भा.द.सं. की संबंधित धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 8 जुलाई को आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश देकर सैंट्रल जेल नाहन भेज दिया गया। इस सिलसिले में पुलिस ने शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी को न केवल सस्पैंड कर दिया गया, बल्कि विभागीय जांच बिठाने के भी आदेश जारी कर दिए गए।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में जिला सिरमौर में अलग-अलग स्कूलों में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के 4 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि एक मामले में समझौता हो चुका है, लेकिन अन्य 3 मामलों में पुलिस के साथ-साथ शिक्षा विभाग की जांच जारी है। बता दें कि छात्राओं से छेड़छाड़ के मामलों के बाद जिला सिरमौर में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें स्कूल प्रबंधनों को बिना किसी बाहरी दबाव के इस तरह के मामलों में निष्पक्ष और तुरंत कार्रवाई करने जैसे उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

अश्लील एसएमएस मामले की बिठाई जांच
उधर, एक अन्य मामले में शिक्षा विभाग ने पुलिस थाना राजगढ़ में एक छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने के आरोप में दर्ज केस के मामले में भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी गई है। एक अन्य स्कूल नारग के प्रिंसीपल रोहित वर्मा को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपेंगे।

शुक्रवार को इस मामले में भी शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि मामले की भनक लगते ही आरोपी शिक्षक अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचा और जमानत के लिए आवेदन किया। यह मामला 9 जुलाई को सामने आया था। पीड़ित छात्रा की मां की तरफ से इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

कार्यवाहक शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सिरमौर कार्यवाहक शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सिरमौर राजीव ठाकुर छात्रा से छेड़छाड़ मामले के आरोपी शिक्षक को सस्पैंड कर दिया गया है, साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने के मामले में भी विभागीय जांच बिठा दी गई है। दोनों मामलों में संबंधित जांच अधिकारियों को जांच पूरी कर अविलंब रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!