Edited By Kuldeep, Updated: 15 Dec, 2024 06:48 PM
उपमंडल संगड़ाह में अलग-अलग जगहों पर 2 बोलैरो दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इन वाहनों में 9 लोग सवार थे। दोनों ही हादसे सड़क पर जमे पाले पर वाहन स्किड होने के कारण सामने आए हैं।
नाहन (आशु): उपमंडल संगड़ाह में अलग-अलग जगहों पर 2 बोलैरो दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इन वाहनों में 9 लोग सवार थे। दोनों ही हादसे सड़क पर जमे पाले पर वाहन स्किड होने के कारण सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार एक हादसा रविवार सुबह हरिपुरधार से पहले नाहन मार्ग पर कोली के बाग के समीप पेश आया। यहां पंचकुला से घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी सड़क से 200 मीटर नीचे लुढ़क गई। वाहन में एक ही परिवार के एक बच्चे सहित 7 लोग सवार थे। घायल लोगों को संगड़ाह अस्पताल लाया गया। इसमें से 2 को हल्की चोटें आई थीं जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एक अन्य हादसा हरिपुरधार-राजगढ़ रोड पर सुबह करीब 5 बजे सामने आया। हरिपुरधार से 2 किलोमीटर दूर साजखिल के समीप भी एक बोलैरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब राजगढ़ क्षेत्र से एक बोलैरो कैंपर हरिपुरधार की तरफ आ रही थी। इसी बीच सड़क पर जमे पाले पर स्किड होकर सड़क से बाहर चली गई। इसमें 2 लोग सवार थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अब तक 7 हादसे सामने आ चुके हैं।
इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं 12-13 लोग घायल हुए हैं बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग सड़कों पर पड़ रहे पाले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। संगड़ाह पुलिस थाना के एसएचओ मनसा राम ने बताया कि दोनों ही हादसों में वाहनों में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने वाहन चालकों से भी आग्रह किया कि बर्फबारी और पाले के बीच सावधानी बरतें।