हिमाचल की हवा लेने आया हूं : रामदास अठावले

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Oct, 2020 10:15 PM

naggar himachal hawa ramdas athawale

भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एनडीए सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कटराईं के शुभम कैफे परिसर में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

नग्गर (आचार्य): भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एनडीए सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कटराईं के शुभम कैफे परिसर में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल में हवा लेने आया हूं, क्योंकि यहां की हवा मुम्बई जैसी नहीं है। यहां की कल-कल करती ब्यास नदी व ऊंचे पर्वत जो दुश्मन को यहां आने से रोकते हैं, उन्हीं दुश्मनों को आज मिट्टी में मिलाने आया हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुम्बई में शिवसेना ने जिस तरह का बर्ताव अभिनेत्री कंगना के साथ किया है, उसके लिए उन्होंने उसकी सुरक्षा के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ता को भेजा। मुम्बई पर सभी का हक है, किसी एक की नहीं है मुम्बई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2 बार धोखा दिया, लेकिन एनडीए ने उन्हें 2 बार साथ लिया और मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय देना ही उनके मंत्रालय का कार्य है और वे भी सभी को न्याय दिलाने में अपनी भलाई समझते हैं। हिमाचल इसलिए आए हैं कि यहां पर भी भारतीय रिपब्लिकन पार्टी आगे बढ़े, जिसके लिए राज्य स्तर व जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। जिला यूथ के अध्यक्ष सनी ठाकुर ने प्रमुख रूप से भुंतर एयरपोर्ट के विस्तार पर मंत्री का ध्यान दिलाया। इस अवसर पर कई प्रतिनिधियों ने मंत्री के समक्ष अपनी मांगों को रखा और मंत्री ने मांगों को सुलझाने का आश्वासन दिया। बैठक में रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष ओमितेज ठाकुर व आमीर और राज्य उद्योग सैल के सदस्य जितेंद्र ठाकुर सहित अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!