Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jul, 2025 05:37 PM

विद्युत उपमंडल नग्गर के सहायक अभियंता बुद्धि प्रकाश ने कहा कि 33/11 केवी सब स्टेशन नग्गर के अंतर्गत...
नग्गर (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल नग्गर के सहायक अभियंता बुद्धि प्रकाश ने कहा कि 33/11 केवी सब स्टेशन नग्गर के अंतर्गत 11केवी नग्गर फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते 8 जुलाई को नग्गर, चजोगी, घुड़दौड़, लरांकेलो, बरनौट, जाणा, धामा, अरछंडी से आगे रायसन, नागा बाग, शिरड़ व साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि इस दौरान सहयोग करें। विपरीत परिस्थिति में यह काम अगले दिन किया जाएगा।