Edited By Kuldeep, Updated: 10 Apr, 2023 04:13 PM

थाना पतलीकूहल के अंतर्गत देर रात एक व्यक्ति से 432 ग्राम चरस बरामद की गई। जानकारी के अनुसार थाना पतलीकूहल की टीम जब रात्रि गश्त पर थी तो एक व्यक्ति नग्गर से पतलीकूहल की तरफ जा रहा था जोकि सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और उसने एक बैग फैंक दिया।
नग्गर (आचार्य): थाना पतलीकूहल के अंतर्गत देर रात एक व्यक्ति से 432 ग्राम चरस बरामद की गई। जानकारी के अनुसार थाना पतलीकूहल की टीम जब रात्रि गश्त पर थी तो एक व्यक्ति नग्गर से पतलीकूहल की तरफ जा रहा था जोकि सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और उसने एक बैग फैंक दिया। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से 432 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान चमन सिंह (30) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव सिस डाकघर ठेला तहसील भुंतर के रूप में हुई है। एस.पी. साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।