Edited By Vijay, Updated: 21 Feb, 2024 11:17 PM
![mla rajender rana and sudhir sharma](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_2image_23_16_563690627ranaandsudhir-ll.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र राणा की पोस्ट पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के कमैंट से सियासी माहौल गर्मा गया है। राजेंद्र राणा ने अपने फेसबुक पेज पर टिप्पणी की है कि राजधर्म तो निभाना होगा, युवाओं को आगे लाना होगा, किए थे वायदे जो जनता से अपनी,...
शिमला (ब्यूरो): कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र राणा की पोस्ट पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के कमैंट से सियासी माहौल गर्मा गया है। राजेंद्र राणा ने अपने फेसबुक पेज पर टिप्पणी की है कि राजधर्म तो निभाना होगा, युवाओं को आगे लाना होगा, किए थे वायदे जो जनता से अपनी, उस जनता का कर्ज चुकाना होगा। उनकी इस पोस्ट को 100 से अधिक लोगों ने शेयर किया है जबकि 630 से अधिक कमैंट आए हैं। इसमें सबसे अहम कमैंट पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का है। सुधीर शर्मा ने अपने कमैंट में गोस्वामी तुलसीदास की तरफ से लिखित उस पंक्ति को सांझा किया है, जिसमें लिखा गया है-मुखिया मुखु सो चाहिए खान-पान कहुं एक। पालई-पोषई सकल अंग तुलसी सहित विवेक।। यानी तुलसीदास कहते हैं कि (श्रीराम जी ने कहा) मुखिया मुख के समान होना चाहिए, जो खाने-पीने को तो अकेला है परंतु विवेकपूवर्क सब अंगों का पालन-पोषण करता है।
सियासी जानकार इस टिप्पणी को परोक्ष रूप से प्रदेश के मुखिया के संदर्भ में लिखा मान रहे हैं, जिसे सबको एक समान दृष्टि से देखना चाहिए। सोशल मीडिया में इससे पहले भी राजेंद्र राणा की इस तरह की पोस्ट आ चुकी है, जिसके ऊपर सुधीर शर्मा ने भी कमैंट किया था। उल्लेखनीय है कि दोनों कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हैं, जो मंत्री पद की दौड़ में शामिल रहे हैं। दोनों को अब तक न तो मंत्रिमंडल और न ही सरकार में किसी प्रकार का अहम ओहदा मिल पाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here