Edited By Vijay, Updated: 03 Jan, 2025 10:20 AM

वार्षिक बजट 2025-26 में विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 2 दिवसीय बैठकों का आयोजन 3 और 4 फरवरी को सचिवालय में किया जाएगा।
शिमला (कुलदीप): वार्षिक बजट 2025-26 में विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 2 दिवसीय बैठकों का आयोजन 3 और 4 फरवरी को सचिवालय में किया जाएगा। सरकार की तरफ से इस दौरान वार्षिक योजना 2025-26 का आकार 10000 करोड़ रुपए रहने की संभावना है। बैठक में विधायकों से मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी। विधायक प्राथमिकता की 3 फरवरी को होने वाली बैठक में पूर्वाह्न 10.30 से 1.30 बजे तक कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक सोलन, चम्बा, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिले के विधायक अपने सुझाव देंगे। उसके बाद 4 फरवरी को पूर्वाह्न 10.30 से 1.30 बजे तक शिमला और मंडी जिलों तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर और सिरमौर के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
बजट को लेकर जनता से मांगे गए हैं सुझाव
विधायक प्राथमिकता बैठक से पहले राज्य सरकार बजट की तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत वित्त विभाग की तरफ से आम जनता व हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। इन सुझावों के आधार पर सरकार वित्त वर्ष 2025-26 में समावेश करने का प्रयास करेगी। इससे पहले भी सरकार की तरफ से बजट की तैयारियों को लेकर सुझाव मांगे जाते रहे हैं।
मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों से कर रहे मंत्रणा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिनके पास वित्त विभाग भी है, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगातार अपना तीसरा बजट प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए वह लगातार अधिकारियों से मंत्रणा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री वित्त विभाग के अधिकारियों के अलावा अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठकें भी कर रहे हैं। इसके आधार पर सरकार विभिन्न विभागों में सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here