Himachal Weather: फिर से बदलेगा मौसम, 16 से बारिश और बर्फबारी की संभावना

Edited By Jyoti M, Updated: 14 Apr, 2025 10:55 AM

himachal weather weather will change again

हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार, सोमवार और मंगलवार यानी 14 और 15 अप्रैल को पूरे राज्य में मौसम शुष्क और साफ रहेगा। इस दौरान लोगों को धूप का आनंद लेने का मौका मिलेगा। लेकिन 16 अप्रैल...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार, सोमवार और मंगलवार यानी 14 और 15 अप्रैल को पूरे राज्य में मौसम शुष्क और साफ रहेगा। इस दौरान लोगों को धूप का आनंद लेने का मौका मिलेगा। लेकिन 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जो राज्य के मौसम में बदलाव लाएगा।

16 और 17 अप्रैल को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 18 अप्रैल से राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। खासकर उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार फिर से बन रहे हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

रविवार को प्रदेश में मौसम मिला-जुला रहा। सबसे कम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बारिश की बात करें तो रविवार को सोलन में 16 मिमी, बलद्वाड़ा में 15 मिमी, संगड़ाह में 10 मिमी, कसौली में 9 मिमी, बिलासपुर में 6 मिमी, मनाली, सुंदरनगर और हमीरपुर में 5 मिमी, सांगला में 3 मिमी, जबकि कल्पा और शिमला में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र रखें और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से पहले मौसम की स्थिति जरूर जान लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

111/10

15.3

Kolkata Knight Riders

7/1

1.1

Kolkata Knight Riders need 105 runs to win from 18.5 overs

RR 7.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!