Edited By Vijay, Updated: 25 Jun, 2022 07:57 PM
![miss kinnaur beauty crown in the name of kumari sakina](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_6image_19_55_085522101misskinnaur-ll.jpg)
आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव के दौरान विभन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ मिस किन्नौर सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, जिसमें जिला की युवितियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
रिकांगपिओ (रिपन): आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव के दौरान विभन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ मिस किन्नौर सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, जिसमें जिला की युवितियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मिस किन्नौर सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज कुमारी सकीना के नाम रहा जबकि प्रथम रनरअप कुमारी अनामिका व द्वितीय रनरअप श्वेता रानी रही। इस दौरान वन निगम उपाध्यक्ष ने सूरत नेगी ने मिस किन्नौर सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नव-युवतियों को नगद पुरस्कार व ताज पहनाकर सम्मानित किया तथा नव-युवतियों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।
डीसी किन्नौर ने मिस किन्नौर सौंदर्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विद्या बंधु व उनकी टीम में शामिल प्राध्यापकों को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिले के लिए दिए गए रोगी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की किन्नौर शाखा का लक्की ड्रॉ भी निकाला।
वहीं अंतिम स्टार नाइट का मुख्य आकर्षण किन्नौरी सांस्कृतिक संध्या रही, जिसमें जिले के प्रसिद्ध गायक चंद्रलाल, मानसी, योगराज बैरयान व केदार नेगी ने अपनी प्रतिभा से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने रा'यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का जिला वासियों के लिए संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, वनमंडलाधिकारी रजनोल्ड रॉयस्टन, उमंडलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता, मेला अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी निचार बिमला वर्मा सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here