Edited By Vijay, Updated: 18 Dec, 2025 12:52 PM

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया।
रामपुर/शिमला (नाेगल): हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार पीड़िता नीरथ में बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी माेहिंदर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर वहां पहुंचा। आरोप है कि उसने नाबालिग को जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और उसके बाद दत्तनगर के रास्ते में उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का प्रयास किया। डरी-सहमी पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन रामपुर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
रामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। हालांकि बाद में आराेपी काे जमानत पर छाेड़ दिया गया है, लेकिन पुलिस मामले में साक्ष्य जुटाने और जांच को आगे बढ़ाने में जुटी है।