Edited By Jyoti M, Updated: 03 Dec, 2024 03:02 PM
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार के दो साल के समारोह की तैयारियों पर मंथन हुआ।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार के दो साल के समारोह की तैयारियों पर मंथन हुआ। सीएम ने कहा कि दो साल में हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में कदम बढ़ाया, उसकी जानकारी बैठक में दी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, रोजगार के अवसर नहीं दिए और हमीरपुर चयन आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बना।
इन सब बातों को भी 11 दिसम्बर को जनता तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में होने वाले समारोह में 25,000 से 30,000 लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। आज हुई बैठक में 18,000 लोगों को लाने की विधायकों ने बात कही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने बीते 2 साल के कार्यकाल के दौरान 20,000 नई नौकरियां दी हैं। कोर्ट में जो मामले लंबित थे, उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करवाया।
ये 3 योजनाएं शुरू होंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह वाले दिन राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना और सुख शिक्षा योजना को शुरू किया जाएगा। 11 दिसम्बर से ही प्रदेश में गोबर खरीद योजना भी शुरू कर दी जाएगी।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के समय के उपभोक्ताओं से पानी के बिलों का एरियर नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ताओं से सिर्फ प्रति मीटर 100 रुपए रखरखाव चार्ज लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पैंशन भी जारी कर दी गई है। सीएम ने कहा कि भाजपा की देनदारियों को हमारी सरकार ने चुकता किया।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here