Edited By kirti, Updated: 20 Mar, 2020 01:13 PM
![mata bhangayani temple](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_3image_13_12_346928128hp-ll.jpg)
सिरमौर जिला के हरिपुरधार स्थित विभिन्न राज्यों के लोगों की आस्था का केंद्र प्रसिद्ध माता भंगायनी मंदिर में कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे। यहां मंदिर में प्रवेश पर माता भंगायनी सेवा समिति द्वारा रोक लगा दी गई है। परिसर...
नाहन(सतीश): सिरमौर जिला के हरिपुरधार स्थित विभिन्न राज्यों के लोगों की आस्था का केंद्र प्रसिद्ध माता भंगायनी मंदिर में कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे। यहां मंदिर में प्रवेश पर माता भंगायनी सेवा समिति द्वारा रोक लगा दी गई है। परिसर में आयोजित हुई। जिसमें मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया गया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_12_517281220hp2.jpg)
माता भंगायनी मंदिर सेवा समिति की महासचिव बलबीर चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस की दहशत के चलते सेवा समिति ने मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में जहां भंडारे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है वहीं यहां आयोजित होने वाले अन्य सामूहिक कार्यक्रम पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेंगा। मंदिर सेवा समिति ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।