Edited By Kuldeep, Updated: 14 May, 2025 09:10 PM

बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र काठा में एक फार्मा कंपनी में आग लगने से लाखों रुपए का कच्चा व तैयार माल तथा पैकिंग मैटीरियल राख हो गया है।
मानपुरा (बस्सी): बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र काठा में एक फार्मा कंपनी में आग लगने से लाखों रुपए का कच्चा व तैयार माल तथा पैकिंग मैटीरियल राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगते ही कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। सुबह 11 बजे से लगी आग पर काबू तो कर लिया गया, लेकिन पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। दमकल विभाग की टीम लगातार पानी डालने में लगी हुई है। बुधवार सुबह 11 बजे अचानक कंपनी की दूसरी मंजिल में स्टोर में सबसे पहले आग लगी। इस पर कामगार मनीष ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को फैलता हुआ देखकर वर्धमान, बिरला व नालागढ़ से भी फायर टैंडर बुलाए गए।
कंपनी संचालक शिशिर गुप्ता ने बताया कि नुक्सान का जायजा आग बुझाने के बाद लिया जाएगा। दमकल विभाग के फायर आफिसर हेमराज ने बताया कि सायं चार बजे तक आग को काबू तो कर लिया था, लेकिन अभी पूरी तरह से नहीं बुझी है। साथ लगती कंपनी को सुरक्षित बचा लिया है। बद्दी के थाना प्रभारी देवराज ठाकुर ने बताया कि कंपनी में आग लगते ही सायरन बज गया था और सभी कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।