Edited By Jyoti M, Updated: 30 Oct, 2024 03:04 PM

सुंदरनगर के परमानंद शर्मा ने सुंदरनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका 16 वर्षीय बेटा, भार्गव शर्मा, 23 अक्तूबर की शाम करीब 6 बजे पानी लाने के लिए घर से निकला था।
सुंदरनगर, (सोनी): सुंदरनगर के परमानंद शर्मा ने सुंदरनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका 16 वर्षीय बेटा भार्गव शर्मा 23 अक्तूबर की शाम करीब 6 बजे पानी लाने के लिए घर से निकला था। वह घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित बावड़ी गया, लेकिन अब तक घर वापस नहीं लौटा।
पिता ने पुलिस से बेटे की शीघ्र खोज के लिए गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि किसी को भार्गव के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इस संकट के समय में परिवार की चिंता को समझते हुए, पुलिस और समुदाय मिलकर इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here