Mandi: बाल विकास परियोजना चाैंतड़ा व रिवालसर में भरे जाएंगे पद

Edited By Jyoti M, Updated: 28 Sep, 2024 11:57 AM

mandi posts will be filled in child development project chantra and rewalsar

बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी वर्कर्ज के 14 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक महिला उम्मीदवार 19 अक्तूबर सायं 5 बजे तक...

हिमाचल डेस्क (नीरज): बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी वर्कर्ज के 14 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक महिला उम्मीदवार 19 अक्तूबर सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ ) चौंतड़ा के कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकती हैं। 

साक्षात्कार 29 अक्तूबर को  प्रातः 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिंद्रनगर में लिया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र तन्साल, खुड्डी, चैल चतरा, तुल्लाह तथा मतेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का 1-1 पद भरा जाना है। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र गंगोटी,  चकराहण, टिक्करी-एक, लोअर चौंतड़ा,  सांढ़ा, फनेहड़, जोन, सिमस तथा लाहला में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है।

वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत रिवालसर द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के खाली पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र द्रुबल, ग्राम पंचायत द्रुबल, आंगनबाड़ी केंद्र कुटल, ग्राम पंचायत तरनोह, आंगनबाड़ी केंद्र बरयारा, ग्राम पंचायत तरनोह, आंगनबाड़ी केंद्र बनेरका, ग्राम पंचायत कोटली में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 18 अक्तूबर तक सादे कागज पर स्थानीय महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। 21 अक्तूबर को इन आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!