Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jun, 2024 05:33 PM
19 जून को राजकीय आईटीआई मंडी में नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड लालड़ू चंडीगढ़-अंबाला हाइवे (मोहाली) पंजाब की कंपनी द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
मंडी (रजनीश): 19 जून को राजकीय आईटीआई मंडी में नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड लालड़ू चंडीगढ़-अंबाला हाइवे (मोहाली) पंजाब की कंपनी द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस इंटरव्यू में 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास या अपीयरिंग अभ्यर्थी (ट्रेड इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रॉनिक्स, फीटर, वेल्डर के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने बताया कि यह इंटरव्यू केवल युवक अभ्यर्थियों के लिए होगी जबकि इलैक्ट्रॉनिक्स ट्रेड की युवतियां भी इस में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी पहले 6 माह में 9,425 रुपए माह मानदेय देगी और 6 माह के बाद 13,000 प्रति माह पेमैंट के साथ पीएफ व ईएसआई बोनस भी दिया जाएगा। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर राजेंद्र कटोच ने बताया कि इसके लिए युवाओं की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। कम्पनी चयनित अभ्यर्थियों को होस्टल सुविधा के साथ सब्सेडीज फूड भी मिलेगा। इंटरव्यू में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपने साथ (रिज्यूम) और अपने सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी और ओरिजनल कॉपी के साथ आधारकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर आएं।